समाजवाद के प्रणेता महाराजा अग्रसेन जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं-आदेश गुप्ता

प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी से हमलोगों को देश और समाज की सेवा के संस्कार मिले हैं। देश और दुनिया में जब भी समस्याएं आती है तो मदद के लिए वैश्य समाज का हाथ सबसे आगे होता है। महाराजा अग्रसेन जी समाजवाद और अहिंसा के प्रणेता थे और उनके विचार आज भी प्रासंगिक है। अग्रसेन फाउंडर वाटिका का शिलान्यास करते हुए गौरव की अनुभूति हो रही है और इसके निर्माण में सहयोग देना हमारा सौभाग्य होगा।
