चित्रांश मनोज लाल दास मनु तथा सुमीत श्रीवास्तव को राज्यपाल कोटे से विधान परिषद् भेजने की मांग
@ chaltefirte.com पटना।अखिल भारतीय कायस्थ महापंचायत बिहार राज्य धर्म न्यास परिषद् में पूर्व विधान पार्षद डॉ. प्रो. रणबीर नदन का बतौर सदस्य मनोनयन का स्वागत करती है। बैठक के उपरांत राष्ट्रीयय मिडिया प्रभारी आशीष कर्ण ने कहा कहा कि डॉ. प्रो. रणबीर नंदन को सदस्य बनाकर कायस्थ समाज को सम्मानित करने का काम माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किया है।
इसके साथ हीं कायस्थ महापंचायत अपनी समाजिक भागीदारी हेतु बिहार सरकार से मांग करता है की बिहार में गठन होने वाले बोर्ड आयोग मे सूबे मे बिहार के वरिष्ठ समाज सेवी व जदयू के वरिष्ठ नेता मनोज लाल दास मनु को मनोनीत करे, इसी सन्दर्भ में शनिवार को अखिल भारतीय कायस्थ महापंचायत की ओर से कहा गया कि बिहार के माननीय माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से कायस्थ समाज ही नहीं बल्कि सभी समाज में लोकप्रिय श्री मनोज लाल दास मनु को बोर्ड
आयोग मे जगह देने की मांग की हैं। कायस्थ महापंचायत ने कहा कि अगर श्री मनु को बोर्ड आयोग के लिए मनोनीत करते हैं तो निश्चित तौर से बिहार का हर समाज मे खुशी होगी। श्री मनु बिहार के राजनीति मे लंबे समय से जुडे हुए हैं इसके साथ हीं कायस्थ महापंचायत की यह भी मांग है की राज्यपाल कोटे से मनोनयन मे भी कायस्थ समाज के युवा समाजसेवी सुमीत श्रीवास्तव को विधान परिषद् में भेजा जाए। इसके पूर्व मे डॉ. प्रो. रणबीर नदन विधान परिषद् मे कायस्थ समाज का प्रतिनिधित्व करते थें। इसी सन्दर्भ में शनिवार को कायस्थ महापंचायत की और से बिहार के माननीय राज्यपाल फागू चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, उप-मुख्यमंत्री द्वय रेनू देवी, तारकिशोर प्रसाद को ज्ञापन देकर मांग करेगा। आशीष कर्ण ने कहा कि कायस्थ महापंचायत और कई संस्था-अनेकों गणमान्य लोगों की ओर से विशेष कोटे से भाजपा के युवा नेता व पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता (क्रिडा प्रकोष्ठ) श्री सुमीत श्रीवास्तव के मनोनयन की मांग करते आ रहे हैं। सुमीत श्रीवास्तव के मनोनयन से कायस्थ समाज में सही सन्देश जायेगा। अगर श्री श्रीवास्तव को विधान परिषद् के लिए मनोनीत करते है तो निश्चित तौर से बिहार का हर समाज में खुशी होगी। उन्होने कहा कि उच्च शिक्षित सुमित श्रीवास्तव का छात्र राजनीति से ही विधार्थी परिषद के प्रति एवं शिक्षा के प्रति अहम लगाव रहा है।
