इनर व्हील क्लब, दिल्ली मेन की अध्यक्षा माला भार्गव ने विकलांगों की सहायतार्थ 4-व्हील चेयर दान कीं
नई दिल्ली।इनर व्हील क्लब, दिल्ली मेन की अध्यक्षा माला भार्गव ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में विकलांगों की सहायतार्थ 4-व्हील चेयर दान कीं । इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की सदस्याएं सुषमा शर्मा और सुनीता मंगला भी उपस्थित थीं।
इनर व्हील दुनिया के सबसे बड़े महिला सेवा स्वैच्छिक संगठनों में से एक है और 103 से अधिक देशों में सक्रिय है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इनर व्हील क्लबों का प्रतिनिधित्व संयुक्त राष्ट्र में किया जाता है जो एनजीओ को बच्चों, युवाओं, महिलाओं, विकलांगों और वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों पर विशेष रूप से जोर देते हुए काम करने की सिफारिशें देते हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती भार्गव ने कहा कि व्हील चेयर दान करने से कुछ विकलांग लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी और वे सामुदायिक जीवन में पूरी तरह से भाग ले सकेंगे। एक व्हीलचेयर स्वतंत्रता और सामाजिक एकीकरण को बढ़ाने के लिए उत्प्रेरक है । श्रीमती भार्गव ने यह भी कहा कि कोविड के समय में, उनके क्लब ने वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं की निरंतर सेवा करने व उन्हें पोषक तत्वों की आपूर्ति के लिए सुनहरे अवसरों और उपयुक्त स्थानों की तलाश की है । यूनिवर्सल चिल्ड्रन डे (20.11.20 को) के समारोह के अंतर्गत इस क्लब ने वंचित बच्चों के लिए स्पोकन इंग्लिश कोर्स की शुरुआत की है ।
