राज्य युवा संसद में जयपुर की अमी शर्मा विजेता
युवाओं की आवाज नए भारत का आगाज--कर्नल राठौड़
@ chaltefirte.com जयपुर। देश के युवाओं को अपने नए विचारों और कर्मशीलता से देश को सशक्त बनाते हुए ऊँचाईयां पर ले जाना है। यह बात सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राज्य युवा संसद के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअल मोड़ से कही। नेहरु युवा केंद्र संगठन राजस्थान द्वारा सोमवार को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित राज्य युवा संसद में उदयपुर में पढ रही जयपुर की सुश्री अमी शर्मा प्रथम, हनुमानगढ़ के हिमांशु द्वितीय एवं बाड़मेर की जयश्री छंगानी तृतीय रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राठौड़ ने कहा कि राज्य युवा संसद में युवा अपने विचारों से देश एवं देश के युवाओं को लाभांवित करेंगे। युवा संसद में 18-25 आयु वर्ग के युवा फिलहाल जो सांसद का चुनाव नहीं लड़ सकते, उनके लिए अपनी बात को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का सुनहरा मौका भारत सरकार ने दिया है। राठौड़ ने कहा कि देश की नीति निर्माण में होनहार, नवचारी, युवाओं की जरूरत है जो अपने विचारों और आईडिया से देश को दिशा दे सके. उन्होंने कहा कि युवाओं की आवाज नए भारत की आवाज है. नए भारत का आगाज है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त महानिदेशक मीडिया एवं संचार पत्र सूचना कार्यालय डॉ प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने कहा कि युवा संसद का कार्यक्रम युवाओं को देश के सरोकारों से जोड़ने, निखरने और उनके योगदान के लिए आह्वान का कार्यक्रम है। नेहरु युवा केंद्र संगठन भारत सरकार के शासकीय निकाय के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सैन ने कहा कि युवाओं की रचनात्मकता को बढाने एवं चिंतनशील बनाने का अभिनव प्रयोग युवा संसद है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में नेहरु युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक डॉ भुवनेश जैन ने युवा संसद की संकल्पना को प्रस्तुत करते हुए कहा कि राज्य में प्रथम चरण में आयोजित जिला युवा संसद में बारह हजार से अधिक युवा प्रतिभागी बने। जिला स्तर पर 265 प्रतिभागियों की स्क्रूटिनी करते हुए प्रत्येक जिला स्तर पर प्रथम- द्वितीय विजेताओं का चयन राज्य युवा संसद के लिए किया गया है। जैन ने कहा कि राज्य युवा संसद में जलवायु परिवर्तन, नारी शक्ति, आर्थिक विकास, भारत में स्टार्टअप के अभिनव कार्य में इको सिस्टम का विकास, नए भारत के निर्माण में युवाओं ने नई ऊर्जा का संचार विषय रखे गये। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक एस पी भटनागर ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
राज्य युवा संसद में 66 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जलवायु परिवर्तन विषय पर 16 वक्ता, युवाओं में उर्जा का संचार विषय पर 19 वक्ता, नारी शक्ति विषय पर 20 वक्ता, भारतीय अर्थव्यस्था पर 3 एवं स्टार्ट अप के मुद्दे पर 8 युवाओं ने अपने अभिनव विचार रखें। प्रतिभागियों में 36 युवा व 30 युवतियों ने भाग लिया।
जूरी में पी.आई.बी. से सेवानिवृत निदेशक प्रेम भारती, वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण शर्मा, रंगकर्मी संजय विद्रोही, अकेडेमिशयन डॉ सोमेश कुमार सिंह, राजनीति से जुड़े श्याम प्रताप सिंह राठौड़ सम्मिलित किये गये , कार्यक्रम का संचालन रितु मेहरा और तकनीकी समन्वय फतेहलाल भील, कुलदीप एवं अनीता वर्मा ने किया।
