भाजपा महिला मोर्चा द्वारा 100 से अधिक रेहड़ीवालों को सरकारी बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाया
नई दिल्ली। भाजपा गोविंदपुरी मंडल द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर निगम द्वारा रेहड़ी पटरी दुकानदारों को सरकारी बैंकों द्वारा दस हजार रुपए तक का ऋण दिलाने के लिए नवजीवन कैंप में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 100 से अधिक रेहड़ीवालों को सरकारी बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष योगिता सिंह ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी धरमवीर, पूर्व नगर निगम प्रत्याशी रविन्द्र चौधरी, गोविंदपुरी मंडल अध्यक्ष मनोज पांडे सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष योगिता सिंह ने कहा कि मोदी सरकार अपने संकल्प के अनुरुप हर रोजगार से जुड़े लोगों के जीवन बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना रेहड़ी-पटरी के सहारे अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले लोगों के लिए काफी मददगार है। कोरोना काल में सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचकर रोज रोटी कमाने वाले दुकानदारों की आजीविका पर काफी असर पड़ा है। ऐसे में मोदी सरकार लोगों को दोबारा से अपने कारोबार को खड़ा करने के लिए लोन दे रही है। मोदी सरकार का मकसद है कि सड़क किनारे ठेले लगाकर सामान बेचने वाले ऐसे दुकानदारों को इस योजना से लाभ मिले और वो दोबारा अपने कारोबार को पटरी पर ला सकें।
