सीएबी को हरा रोहन मुखर्जी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बनी कल्याणी सुपर क्वीन
@ chaltefirte.com पटना। पटना के सीएबी ग्राउंड में आयोजित रोहन मुखर्जी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत समापन हो गया। फाइनल मैच में टॉस जीतकर सीएबी की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। कल्याणी सुपर क्वीन ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 134 रन बनाये। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 129 बनाये। इस तरह से कल्याणी सुपर क्वीन ने रोहन मुखर्जी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 05 रनों से जीता। टूर्नामेंट में वोमैन ऑफ द मैच का खिताब तेजस्वी, बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट ऋषिका किंजल, बेस्ट बैट्समैन विशालाक्षी, बेस्ट फील्डर का अवार्ड स्वर्णिम चक्रवर्ती को दिया गया। विजेता और उप-विजेता टीम को पुरुस्कार वितरण राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने किया उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। वहीं चुनाव जीत के बाद कल्याणी सुपर क्वीन की कप्तान रिमझिम कुमारी ने कहा कि यह पूरी टीम के लग्न का नतीजा है कि हमसब यह टूर्नामेंट जीतने में सफल हुए हैं। मैं अपने टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई देती हूं कि यह जीत टीम भावना की जीत है।कप्तान ने उम्मीद जताई की भविष्य में इस तरह के और भी आयोजन किये जायेंगे ताकि हमारे महिला खिलाडियों को प्रतिस्पर्धा में अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा मिल सके।
