टीएमयू में देश-दुनिया के आईटी एस्पर्ट्स साझा करेंगे नई तकनीक
यूनिवर्सिटी में दो दिनी स्मार्ट इंटरनेशनल कांफ्रेंस का होगा श्रीगणेश
@ chaltefirte.com मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी देश और दुनिया के आईटी विशेषज्ञों से गुलजार होगी। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड कम्प्यूटिंग साइंसेज-एफओईसीएस की ओर से 4 दिसम्बर से दो दिनी 9वीं इंटरनेशनल कांफ्रेंस स्मार्ट-2020 होने जा रही है। कांफ्रेंस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी। इस 9वीं स्मार्ट कांफ्रेंस में भारत समेत रूस, हंगरी, ओमान, चीन के जाने-माने आईटी विशेषज्ञ आएंगे। नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन-एनबीए के चेयरमैन प्रो. के.के. अग्रवाल और एमएमएमटीयू गोरखपुर के पूर्व कुलपति प्रो. एस.एन. सिंह स्मार्ट के मुख्य अतिथि होंगे जबकि आई-नर्चर एजुकेशन सोल्यूशन, बंगलुरु के वर्टिकल हेड डॉ. विनय कुमार गोयल और चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी, भिवानी के वीसी एवं तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फाउंडर वीसी प्रो.आर.के. मित्तल बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर आएंगे। 9वीं इंटरनेशनल कांफ्रेंस स्मार्ट-2020 का प्रराम्भ पूर्वाहन 11ः00 बजे ओडी में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना से होगा जबकि पहले सत्र का समापन राष्ट्रगान से होगा। इससे पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा वोट ऑफ थैंक्स देंगे ।
स्मार्ट कांफ्रेंस जनरल चेयर एवं एफओईसीएस के निदेशक प्रो. द्विवेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया, कांफ्रेंस की थीम वह प्रस्तुत करेंगे जबकि टीएमयूू के वाइस चांसलर प्रो. रघुवीर सिंह के उद्बोधन से स्मार्ट का आगाज होगा। उद्घाटन सत्र में अतिथियों की मौजूदगी में स्मार्ट-2020 प्रोसीडिंग का विमोचन होगा। दूसरे टेक्निकल सत्र में 91 में 31 रिसर्च पेपर्स प्रस्तुत किए जाएंगे। ये पेपर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में सीसीएसआईटी की अलग-अलग चार लैब्स में पढ़े जाएंगे। कांफ्रेंस में आईईईई, आईबीएम, सीएसआई, आई नर्चर, ईसी, आईआईसी, एमएचआरडी की भी उल्लेखनीय भूमिका है। प्रो. द्विवेदी ने बताया, कांफ्रेंस में सिस्टम मॉडलिंग, कम्प्यूटेशनल साइंसेज, इण्डस्ट्री 4.0, ब्लॉक चेन, डाटा साइंस, इंजीनियरिंग एप्लीकेशन्स, इमर्जिंग टैक्नोलॉजीज, आईओटी, वायरलैस कम्यूनिकेशन, डिजिटल इंडिया, कम्यूनिकेशन एण्ड नेटवर्क ब्रॉडकास्ट, सिगनल इमेज, कम्यूनिकेशनल टैक्नोलॉजी एण्ड गर्वनेंस को लेकर शोध पत्र प्रस्तुत होंगे। यह कांफ्रेंस आईटी के न केवल टीचर्स बल्कि शोधार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
कांफ्रेंस चेयर डॉ. अशेन्द्र कुमार सक्सेना ने बताया, कांफ्रेंस में एकेटीयू, लखनऊ के पूर्व वीसी प्रो. एस.के. काक, रूस की वोल्गोग्राड स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी के प्रो. डेनिला पैरिगिन, एचबीटीयू, कानपुर के प्रो. रघुराज सिंह, भारतीय विद्यापीठ इंस्टीटयूट ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन एण्ड मैनेजमेंट, नई दिल्ली के डायरेक्टर प्रो.एमएन होडा, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं आईईईई यूपी सेक्शन के सचिव प्रो. प्रभाकर तिवारी, आईआईआईटी, इलाहाबाद के प्रोफेसर एवं आईईईई यूपी सेक्शन के वाइस प्रेसिडेंट प्रो. सतीश कौर सिंह, जीएलए यूनिवर्सिटी, मथुरा के एसोसिएट डीन प्रो. दिलीप शर्मा, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनपुरी के डायरेक्टर डॉ. असीम चन्देल आदि भाग लेंगे। ये दिग्गज दुनिया में आईटी के क्षेत्र में हो रहे इंनोवेशन के अनुभवों को साझा करेंगे।
