कोरोना से बचाव के लिए ‘इकदाना फाउंडेशन’ ने लोगों के बीच बांटे मास्क
गुरु पूर्णिमा और गंगा स्नान के मौके पर हनुमान मंदिर के सामने किया गया था आयोजन
नई दिल्ली। कोरोना से खुद को बचाने के लिए मास्क और सोशलडिस्टनसिंग ही सबसे कारगर उपाय है। ऐसे में आम आदमी के बीच गुरु पूर्णिमा और गंगा स्नान के मौके पर ‘इकदाना फाउंडेशन’ की ओर से कनॉट प्लेस स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर के सामने पांच सौ से भी ज्यादा लोगों के बीच सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए ‘मास्क’ वितरण किया गया। मास्क वितरण समारोह में फाउंडेशन से से जुड़े धीरज शर्मा (चिंटू), गौरी शंकर, अमित कुमार, धर्मजीत सिंह समेत ‘सरोजनी नगर मिनी मार्केट’ के अध्यक्ष अशोक रंधावा, हनुमान मंदिर के पंडित सुरेश शर्मा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस पार्टी के एससी/एसटी डिपार्टमेंट के उपाध्यक्ष (जिला-नई दिल्ली) नानक चंद बलगोहर आदि मौजूद थे। इस मौके पर फाउंडेशन की ओर से अतिथियों को फूल का गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अशोक रंधावा ने कहा कि आज के समय में हर एक समर्थ व्यक्ति का फर्ज बनता है कि कोरोना काल मे दूसरे की मदद करे। यह मदद मास्क, सेनेटाइजर के अलावा खाने पीने का सामान देकर किया जा सकता है। अमित कुमार ने कहा कोरोना काल में लोगों को मदद की ज्यादा जरूरत है। ऐसे में फाउंडेशन की कोशिश है कि जितनी ज्यादा हो सके जरूरतमंदों की सेवा की जाय। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन से जुड़े सभी लोग इस काम में सभी पूरे मनोयोग के साथ मदद कर रहे हैं।
