जनता ने फिर से दी है जिम्मेदारी: सीएम नीतीश
बिहार को और आगे ले जाने का प्रयास जारी रहेगा
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार को और आगे ले जाने का उनका प्रयास जारी रहेगा। राज्य की प्रगति के लिए वे काम करते रहेंगे। जनता ने पुन: जिम्मेदारी दी है, उसे पूरा करने के लिए हमलोगों को पूरी कोशिश करनी है। अपने कर्तव्य को हमलोग पूरी गंभीरता से निभायेंगे। पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं से मिलना मेरा काम है। किसी को निराश नहीं होना चाहिए।
मुख्यमंत्री मंगलवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पत्रकारों से यह बात कही। कार्यालय परिसर में हॉल के बाहर खड़े होकर मुख्यमंत्री ने एक-एक कर वहां मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जो भी परिचित चेहरे दिखे उनसे बातें भी की। सभी फिर मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दे रहे थे। मिलने वालों में युवक-युवतियों समेत बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं। कुछ युवक-युवतियां उनके साथ सेल्फी लेनी चाही तो उन्हें मुख्यमंत्री ने निराश नहीं होने दिया।
मुख्यमंत्री को वर्ली पेंटिंग भेंट की
जदयू कार्यालय में पहुंचकर राजस्थान से निर्दलीय सांसद मोहन भाई डेलवर एवं राजस्थान जदयू प्रदेश अध्यक्ष धर्मेश सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को जीत की बधाई दी एवं उन्हें वर्ली पेंटिंग भेंट की। वहीं कर्नाटक जदयू के प्रदेश अध्यक्ष महिमा पाटिल, कर्नाटक जदयू लीगल सेल के एडवाइजर दीपक नारद एवं कर्नाटक जदयू कार्यकर्ता धनंजय ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
