बीपीएल पार्टी के उम्मीदवार संजीव कुमार ने गर्दनीबाग यारपुर मीठापुर मंदिरी आर ब्लॉक इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया
पटना। बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से बीपीएल पार्टी के उम्मीदवार संजीव कुमार ने आज क्षेत्र के गर्दनीबाग यारपुर मीठापुर मंदिरी आर ब्लॉक इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया तथा लोगों से बांसुरी छाप पर बटन दबाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे विधायक बनेंगे तो पटना को देश के सबसे सुंदर और साफ शहरों की सूची में शामिल करायेंगे। क्षेत्र में किरायेदारों के लिए कानून बनेगा, गली नाली का निर्माण होगा, नाला ढका जाएगा, मंदिरी में जो कच्चा नाला है जिससे बीमारियां फैलती हैं उसे वे चारों तरफ से पैक करवाएंगे। शहरी क्षेत्र में जो लोगों की मुख्य समस्याएं हैं उस पर काम करेंगे, फुटपाथ के दुकानदारों के लिए कार्य करेंगे जो भी बुनियादी सुविधाएं छूट गई है उसे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कई बड़े बड़े पूंजीपति बड़े राजनेताओं के बेटे मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं पर जनतंत्र में असली ताकत जनता के पास है। उन्हें पूरा विश्वास है कि बांकीपुर में इस बार बांसुरी की धुन बुझेगी। एक सजग युवा कर्मठ उम्मीदवार को लोग आशीर्वाद देंगे और वे जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को प्रलोभन दिया जा रहा है तथा समर्थकों को डराया जा रहा है।
