निर्दलीय प्रत्याशी रोहित कुमार अनुराग ने आज क्षेत्र में दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया
सिवान। दरौदा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित कुमार अनुराग उर्फ भोला जी ने आज क्षेत्र में दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया तथा क्षेत्र के लोगों से विकास के नाम पर वोट मांगा। उन्होंने कहा कि उनके पिता पूर्व सांसद दिवंगत उमा शंकर बाबू ने दरौदा के विकास के लिए असंख्य कार्य किए, उनके अधूरे सपने को दरौदा में माता जग माता देवी कविता सिंह जितेंद्र स्वामी अजय सिंह ने पूरा किया। दरौदा उनका घर है, दरौदा की मिट्टी में वे रचे बसे हैं, उनका बचपन बीता है उनके पिताजी जब महाराजगंज से विधायक हुआ करते थे तो दरौदा के आंगन में उन्होंने खेला है वहां के लोगों से परिवारिक संबंध है। नए परिसीमन के बाद जब विधानसभा बना तब यहां से माता जग माता देवी ने विजय पताका फहराया क्षेत्र का विकास किया बाद में कविता सिंह यहां से विधायक बनी लेकिन पिछले उपचुनाव में जिस तरह से चोर दरवाजे से कुछ लोग आए और जोड़-तोड़ से विधायक बन गए, वहां से क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो गया। उनके बड़े भाई भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी जदयू नेता अजय सिंह जैसे लोगों ने दरौदा को सजाया संवारा था पर कुछ लोग साजिश के तहत आए और दरौदा के कुर्सी पर कब्जा करके लोगों को बरगलाने लगे। समाज में विद्वेष फैलाने जातीयता फैलाने वाले लोगों को जवाब देने के लिए वे चुनाव में खड़े हैं। चुनाव में जीतने के बाद वहीं एनडीए के असली प्रत्याशी साबित होंगे। एनडीए की बनने वाली लोकप्रिय सरकार में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने सभी जाति धर्म के लोगों से विकास के लिए गैस चुल्हा छाप पर बटन दबाने की अपील की।
