बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी – संजय मयूख
@ chaltefirte.com पटना। भाजपा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी व बिहार से विधान पार्षद डॉ संजय प्रकाश मयूख पटना में चुनावी आपाधापी के बीच बताया कि बिहार में एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ वापसी कर रहा है। बिहार की जनता बिहार को विकास के पथ पर ले जाने वाले दल व गठबंधन के पक्ष में है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने बिहार को लेकर जो विजन दिया है वह बिहार की जनता पसंद कर रही है। बिहार में जहां कहीं भी प्रधानमंत्री की रैली हो रही है सोशल डिस्टेंस के साथ अपार संख्या में लोग आ रहे हैं।बिहार में भाजपा ने यह साफ कर दिया है कि बिहार के विकास से कभी समझौता नहीं किया जाएगा। बिहार में एनडीए की सरकार बनने में स्थिति में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे।उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई भ्रम की स्थिति नहीं है। लोकसभा चुनाव की कहानी पुनः विधानसभा चुनाव में 2020 में दोहराई जा रही है। एनडीए पूरी तरह से एकजुट होकर बिहार में चुनाव लड़ रहा है। एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रहा है।लोकतंत्र में जनता का जनादेश ही मायने रखता है और हर बिहारी को किसी न किसी रूप में केंद्र की योजनाओं का लाभ मिला है।
डॉ मयूख ने कहा कि केंद्र और बिहार में एक ही दल व गठबंधन की सरकार होने का लाभ मिलने लगा है।इसबार बहुमत मिलने के बाद बिहार विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर होगा ।
