राजद नेत्री मधु सिंह ने राणाबीघा गांव का दौरा किया
पटना।राजद नेत्री मधु सिंह ने बाढ़ विधानसभा का एक ऐसा नाम जो किसी परिचय का मोहताज नहीं। जाड़ा,गर्मी या बरसात जनसंपर्क और जनसेवा का इन का सिलसिला लगातार जारी है। इसी सिलसिले में आज भी उन्होंने बड़ी चौधराइन, लाखाचक, कलुआचक, सरकटी, अटनामा और राणाबीघा गांव का दौरा किया।कार्यकर्ता उनका स्वागत पप्पू बाबू अमर रहे और मधु सिंह जिंदाबाद के नारों से करते हैं। लोग यह मानते हैं कि पप्पू बाबू के विचारों और संस्कारों को यह सही ढंग से निभा रही हैं और फिर से बाढ़ में किसी को विकास सम्राट का दर्जा मिलने वाला है। इस भीषण गर्मी में भी मधु सिंह का एक महिला होते हुए भी लगातार दौरा जारी है हालांकि पूछने पर उन्होंने बताया कि यह कोई नया काम नहीं कर रहे हैं पिछले 4 सालों से बाढ़ विधानसभा में लगातार उनका यही रूटीन है और उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता उन्हें सेवा का एक बार मौका जरूर देगी।टिकट के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि भाई तेजस्वी यादव का साफ कहना है कि सक्षम, कर्मठ और जिताऊ उम्मीदवार को ही चुनाव लड़ाना है और 4 सितंबर को की गई विशाल रैली में उन्होंने अपने पक्ष का जन समर्थन साबित कर दिखाया है। इसमें बाढ़ विधानसभा के कोने-कोने से हर एक जाति धर्म एवं वर्ग के लगभग 5000 से ऊपर लोग सम्मिलित हुए। बाल विधानसभा में इस बात की चर्चा है कि उस रैली ने बाढ़ विधानसभा के समीकरण को बहुत हद तक बदल दिया और मधु सिंह ने अपनी मजबूती साबित करके दिखा दिया। आज के जनसंपर्क के दौरान उनके साथ चिकू सिंह, मनटुन सिंह, जीतो सिंह, विनोद राय, टुनटुन सिंह सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।
