विकास के लिये भाजपा ही हमारी प्राथमिकता हैं:- राणाप्रताप
पटना। मांझी विधानसभा के भाजपा युवा नेता राणा प्रताप उर्फ डब्लू सिंह ने मांझी प्रखंड के माझी मिया पट्टी, मांझी दक्षिण टोला, मांझी हतिजन टोला,मांझी थाना बाजार,मांझी ब्लाक,बहोरन टोला दुर्गापुर ,धनीछपरा कौरुधरू गांव में पदयात्रा कर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया !
जनसपंर्क के दौरान युवा नेता का कहा की देश एवं राज्य के विकास के लिये भाजपा शासित प्रदेश ही हमारी प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए !जन सम्पर्क के दौरान श्री सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा सप्ताह में घर घर पहुच कर मोदी जी दीर्घायु होने के लिए आशीर्वाद मांगा और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को मतदान करने की अपील किया।
इस मौके पर गंगा सागर भगत जी,विजय शर्मा,सुनील पारे,बिक्की,शिव शकंर चौरशिया,बिंदेश्वरी राम,शुखदेव पासवान,विनोद सिंह शामिल हुए।
