पार्षद विनोद कसाना ने भोपुरा तुलसी निकेतन में सफाई कराई
गाजियाबाद। मंगलवार को माननीय पार्षद विनोद कसाना व नगर निगम के सतीश सुपरवाइजर मोहन नगर जोन के द्वारा वार्ड नंबर 20 भोपुरा तुलसी निकेतन जी डी ए कॉलोनी की सफाई कराई गई जो कार्य कई महीनों से जी डी ए व जीडीए के कर्मचारी तथा सुपरवाइजर प्रमोद कसाना नहीं करा पा रहे थे, वह कार्य आज तुलसी निकेतन में रह रहे विजय रावत, आनंद गौतम, रामकिशन, राकेश , बबलू व अन्य लोगों की मौजूदगी मैं सफाई कार्य सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक लगातार चलाया गया। आज की सफाई के कार्य को देखकर तुलसी निकेतन वासी खुश दिखते नजर आए और पार्षद विनोद कसाना का धन्यवाद किया। इस तरह की सफाई हर मंगलवार को तुलसी निकेतन में की जाएगी यह भी आश्वासन तुलसी निकेतन वासियों को पार्षद द्वारा दिया गया। क्षेत्रवासियों ने पार्षद विनोद कसाना का हृदय से धन्यवाद करते हुए कहा कि जो समय आज उन्होंने तुलसी निकेतन वासियों के लिए निकाला है और मेहनत के साथ जो सफाई का कार्य किया है वह हमेशा बना रहे और तुलसी निकेतन में जहां भी गंदगी हो रही है और गलियों में नाले का गंदा पानी जो सड़कों पर बह रहा है व जहां भी टंकी टूटी है या लिक हो रही है उसकी मरम्मत हो और सड़कों पर रोजाना झाड़ू से सफाई हो ।
