मेस्सी फैंस के लिए खुशखबरी! तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए इस सत्र भी बार्सिलोना से रहेंगे जुड़े
बार्सीलोना। स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए शुक्रवार को घोषणा की कि आगामी सत्र में वह बार्सीलोना के साथ ही रहेंगे। मेस्सी ने गोल डॉट कॉम को दिये इंटरव्यू में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि वह क्लब के साथ किसी कानूनी लड़ाई में नहीं पड़ेंगे। इसके साथ ही उनके भविष्य को लेकर अटकलों का दौर खत्म हो गया। उन्होंने इससे पहले कहा था कि वह सत्र के आखिर में क्लब छोड़ना चाहते हैं। बार्सीलोना क्लब चाहता था कि वह जून 2021 को अपना करार पूरा होने तक क्लब के साथ रहें।
