आईटीपीओ के सीएमडी को एक वर्ष का सेवा विस्तार मिला
@ chaltefirte.com नई दिल्ली। भारत सरकार ने भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एल.सी. गोयल को एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया है। अब उनका कार्यकाल 1 सितंबर, 2021 तक रहेगा।।वे इस पद पर 1 सितंबर 2015 से सेवारत हैं।
श्री गोयल केरल कैडर के 1979 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिन्हें 2015 में केंद्र और केरल राज्य में कई प्रमुख पदों पर रहने के अलावा केंद्रीय गृह सचिव के रूप में अपनी सेवायें दे चुके हैं।उनके कार्यकाल में भारत व्यापार संवर्धन संगठन के परिसर का कायाकल्प किया जा रहा है। बताया गया है कि प्रगति मैदान स्थित यह परिसर देश के सबसे अच्छे परिसर में से एक होगा।यहां पर बनने बाले होटल में हेली पैड की भी सुविधा होगी तथा मल्टीलेवल एक्सचिबिशन हॉल इस परिसर की न केबल खूबसूरती को बढ़ायेंगे बल्कि आधुनिक सुविधाओं के कारण ट्रेड प्रमोशन इवेंट को एक नई दिशा मिलेगी।
