इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बोले- शादाब खान में पाकिस्तान का अगला कप्तान बनने की काबिलियत

नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि स्पिन ऑल राउंडर शादाब खान में पाकिस्तान का अगला कप्तान बनने की योग्यता है। पहले टेस्ट मैच में शादाब खान ने शानदार 45 रन बनाए और दो विकेट लिए थे, लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच साउथम्पटन के एजेस बाउल में खेला जा रहा है। मैनचेस्टर में खेले गए पहले टेस्ट मैच इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है।
वहींस बल्लेबाजी का मजबूत करने के लिए फवाद आलम की 11 साल बात टीम में वापसी हुई, लेकिन वह केवल चार गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए। पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली जबरदस्त दबाव में हैं। पहले टेस्ट मैच की हाल के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है। वसीम अकरम भी कह चुके हैं कि अगर अजहर अली इंग्लैंड के खिलाफ सफल नहीं पाते तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इनका विकल्प खोजना शुरू कर देना चाहिए।
अजहर अली की खराब फॉर्म और गलत फैसलों की वजह से ही पाकिस्तान ने पहला टेस्ट गंवाया। माइकल वान ने कहा, ”शादाब खान क्रिकेट थिंकर है। दाएं हाथ का लेग स्पिनर बेहतरीन ऑल राउंडर है। रन बनाने और विकेट लेने के साथ उनकी फील्डिंग भी बढ़िया है।”
माइकल वॉन ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ”शादाब खान शानदार क्रिकेटर हैं। मुझे लगता है कि शादाब खान पाकिस्तान के अगला कप्तान बन सकते हैं। वह रन बना सकते हैं, विकेट ले सकते हैं और अच्छी फील्डिंग कर सकते हैं। मैं दावे से कह सकता हूं कि शादाब, फवाद से ज्यादा रन बना सकते हैं। वह लेग स्पिन से एक-दो विकेट भी ले सकते हैं।”
पाकिस्तान दूसरे टेस्ट में भी संघर्ष करता दिखाई पड़ रहा है। पहले दिन की तरह बारिश ने दूसरे दिन भी अधिकतर खेल को भी खराब किया। पाकिस्तान ने अपनी पारी 126-5 के स्कोर से आगे बढ़ाते हुए 223-9 का स्कोर बनाया। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम 47 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 60 रनों का योगदान दिया। एक समय टीम का स्कोर 176-8 थास लेकिन रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।