विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने गोरेयाकोठी प्रखंड के विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया
|
पटना। विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने लगभग 2000 व्यक्तियों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया और कहा कि मैं जरूरतमंदों की हर प्रकार से सहायता कर रहा हूं। मुझसे जितना संभव हो पा रहा है मैं उतना प्रयास कर रहा हूं। विधायक के समर्थक मनोज सिंह ने कहा कि हम सभी को काफी गर्व महसूस होता है कि हमारे विधायकजी इतने सक्रिय हैं।
गोरिया कोठी के विधायक ने बताया कि अभी तक लगभग दो तिहाई उनके विधानसभा के पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं। विधायक ने बताया कि मैं हर रोज पदाधिकारियों से बात कर रहा हूं ताकि जनता की मुश्किलें कम की जा सके। विधायक सिंह के समर्थकों में बहुत उल्लास था। वहां के नागरिकों ने कहा कि इस दुख की घड़ी में भी हमारे विधायक जी हम सभी के बीच आए यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी बात है। विधायक जी के समर्थक ध्रुप ने कहा कि विधायक जी के द्वारा मेरे पंचायत में लगभग 500 बाढ़ प्रभावितों को भोजन एवं त्रिपाल का व्यवस्था खुद से कराया गया है। विधायक जी के कारण ही सरकार के तरफ से भी हमें सुविधाएं मिल रही है।
विधायक श्री सिंह ने यह भी कहा की जितने भी लोग बाढ़ में डूबने से मरे हैं उनके परिजनों को मौजा दिलाने का मैं पूर्ण प्रयास कर रहा हूं। अधिकांश को तो मुआवजा मिल गया है लेकिन जो बचे हैं उनको भी मुआवजा दिलाने के प्रयास में लगा हुआ हूं। इस दौरान मनोज सिंह, बद्री भगत , नौशाद अली,शैलेंद्र महतो, ध्रुप ,बलिराम भारती,अजीत कुमार सिंह रघुवर सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।