पूर्व विकेटकीपरों ने कहा, खराब फॉर्म से जूझ रहे जोस बटलर पर से दबाव हटाए इंग्लैंड
|
मैनचेस्टर पूर्व विकेटकीपरों का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को विकेट के पीछे खराब फॉर्म से जूझ रहे जोस बटलर पर से दबाव हटाना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में बटलर ने दो कैच छोड़े और स्टम्पिंग का एक मौका भी गंवाया। उन्होंने शान मसूद का कैच 45 के स्कोर पर छोड़ा, जिन्होंने बाद में 156 रन की पारी खेल डाली। हालांकि, मैच के चौथे दिन जोस बटलर ने क्रिस वोक्स के साथ शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड को पहला टेस्ट जीत दिलाने में मदद की।
पूर्व विकेटकीपर मैट प्रायर ने कहा, ”बटलर सबसे खराब स्थान पर हैं और टीम को उसका सहयोग करना चाहिए । विकेटकीपर फार्म में नहीं हो तो पूरी टीम को उसका साथ देना चाहिए।” उन्होंने कहा, ”मैंने जोस को करीब से देखा है और वह उस स्थिति में है जब आप अपने खेल पर ही सवाल उठाने लगते हैं । कई बार वह अपने हाथों या दस्तानों को देखने लगता है।”
उन्होंने कहा, ”जब आप विकेट के पीछे लय हासिल करने के लिए जूझते हैं तो वह सबसे खराब स्थान होता है क्योंकि आपको पता है कि गेंद आपके पास आने वाली है। आपको पूरे सात घंटे एकाग्रता बनाए रखनी होती है।”
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट ने कहा, ”बाकी 10 खिलाड़ियों को समझना होगा कि जोस का समय खराब चल रहा है। ऐसे में उसे दबाव से बचाना होगा ।” बता दें कि हरफनमौला क्रिस वोक्स (नाबाद 84) और विकेटकीपर जोस बटलर (75) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।