युजवेंद्र चहल की शादी हुई पक्की, सहवाग-सचिन और विराट कोहली ने दी बधाई
|
टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से सगाई की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। चहल ने सगाई की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा कि हमने अपने परिवार के साथ एक दूसरे के साथ रहने के लिए हां कहा। उनकी मंगेतर धनश्री कोरियोग्राफर होने के साथ ही डॉक्टर और यू-टयूबर हैं। चहल ने इंस्टाग्राम पर रोका सेरेमनी की तस्वीरें भी साझा की। भारतीय कप्तान विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, टीम इंडिया के फील्डिंग कोच रवि श्रीधर, स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज भुववेश्वर कुमार ने चहल को बधाई दी है। विराट ने चहल को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘आप दोनों को बहुत बधाई, भगवान आप दोनों को खुश रखे।’ सचिन तेंदुलकर ने चहल को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, चहल और धनश्री को बधाई। नई पारी के लिए दोनों को शुभकामनाएं। धवन ने चहल को बधाई देते हुए लिखा कि, चहल और धनश्री को बधाई। आप दोनों जीवनभर साथ रहें।