हमलोग सौभाग्यशाली हैं कि श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के साक्षी बनेंगे- आदेश गुप्ता

“कवियों की शाम, अयोध्या के नाम“का आयोजन

राकेश रमण
नई दिल्ली। कल अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन को लेकर पूरा देश तो उत्साहित है ही लेकिन भाजपा का उत्साह तो मानो चरम पे है।इसी क्रम में लोंगो में उत्साह भरने को दिल्ली भाजपा द्वारा छोटी छोटी सभाएं कर चर्चा करते हुए दिये का वितरण भी किया जा रहा है ताकि कल की शाम लोग अपने -अपने घरों में दिए जलायें और इस पल को अविस्मरणीय बनाया जा सके।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भूमि पूजन को लेकर कहा कि हमलोग सौभाग्यशाली हैं कि श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के साक्षी बनेंगे और ख़ुशी व् उमंग को व्यक्त करने को शब्द कम पड़ रहे हैं।कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दीया, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया और सभी से 5 अगस्त की संध्या को दीया जलाने की अपील की।भाजपा ने लगभग 11 लाख दिये का वितरण किया है।
आज शाम में “कवियों की शाम, अयोध्या के नाम“का आयोजन किया गया जिसका संचालन प्रसिद्ध कवि  गजेंद्र सोलंकी ने किया। इस अवसर पर बेनीवाल महाराज, राघवेंद्र मठ के प्रमुख,सुधेंद्र आचार्य, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्व केंद्रीय मंत्री  विजय गोयल, सांसद मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, हंस राज हंस उपस्थित थे। भाजपा नेताओं ने अपने अपने तरह से राम मंदिर आंदोलन का उल्लेख करते हुए लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को याद किया तथा अपने अनुभवों को साझा किया।
कल होने वाले भूमि पूजन में सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रयासों में कोरोना आपदा के मद्देनजर सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पूरी दिल्ली इस अभूतपूर्व भूमि पूजन में सहभागी बन सके इसके लिए अनेक प्रयास किये गए हैं। नेता से लेकर कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के साथ मिलकर श्री राम मंदिर भूमि पूजन के गौरवशाली पल का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन पर देखेंगे।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्तापंचकुइयां रोड के वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में लगे एलईडी टीवी स्क्रीन पर श्री राम मंदिर भूमि पूजन का सीधा प्रसारण देखेंगे।इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी हरी नगर वार्ड, दिल्ली भाजपा पूर्व अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी अपने निवास 24, मदर टेरेसा, क्रीसेंट रोड, सांसद मीनाक्षी लेखी प्राचीन काली मंदिर, कोटला मुबारकपुर, सांसद रमेश बिधूड़ी तुगलकाबाद गांव, सांसद  प्रवेश साहिब सिंह अपने निवास 20, विंडसर पैलेस, सांसद हंसराज हंस शाहबाद डेयरी, सांसद  गौतम गंभीर विवेक विहार के राम मंदिर, प्रदेश संगठन महामंत्री  सिद्धार्थन लोधी रोड के सीजीओ कंपलेक्स, विधायक व दिल्ली भाजपा पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता रोहिणी के संपूर्ण सेंटर स्थित लगे एलईडी स्क्रीन से श्री राम मंदिर भूमि पूजन समारोह का सीधा प्रसारण स्थानीय लोगों के साथ देखेंगे।