ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज की स्थगित

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर तय किया है कि दोनों देशों के बीच होने वाली आगामी टी-20 सीरीज को स्थगित कर दिया जाए। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर में तीन मैचों की टी-20 सीरीज होनी थी, जिसे कोरोना वायरस की वजह से स्थगित कर दिया गया है। दोनों टीमों के बीच ये सीरीज अक्टूबर के पहले हफ्ते में खेली जाने वाली थी। दोनों बोर्डों के बीच बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्व कप से पहले क्वींसलैंड में तीन वार्मअप मैचों में वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी थी। इस साल अक्टूबर में होने वाला आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप भी इस महामारी के चलते स्थगित किया जा चुका है। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टाउन्सविले, केयर्न्स और गोल्ड कोस्ट में 4,6 और 9 अक्टूबर को 3 टी20 मुकाबले खेले जाने वाले थे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कहा, ”टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह तीन वॉर्म अप मैच शेड्यूल किए गए थे। अब वर्ल्ड कप स्थगित हो गया है (जो 2021 या 2022 में होगा)। ऐसे में मैचों को स्थगित करने पर सहमति बन गई है।”
वैश्विक महामारी कोविड-19 ने क्रिकेट के अधिकांश वैश्विक कार्यक्रमों को यात्रा प्रतिबंध और सीमा नियंत्रण जैसी समस्याओं के कारण रद्द करने या निलंबित करने के लिए मजबूर किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने जून में बांग्लादेश के साथ प्रस्तावित दो-टेस्ट दौरे को स्थगित कर दिया था। यह टेस्ट मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा था। फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सितंबर में सीमित ओवरों के मैचों के लिए इंग्लैंड के विलंबित दौरे को पुनर्निर्धारित करने पर काम कर रहा है।