जैसलमेर जाने को एयरपोर्ट पहुंचे अशोक गहलोत के कुछ विधायकों को क्यों लौटना पड़ा?

जयपुर । राजस्थान सरकार के 15 मंत्री व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जैसलमेर पहुंच गए। एयरपोर्ट पर 3 विमान लगाए गए थे। पहले फेरे में इन विमानों से 53 विधायकों को जैसलमेर ले ज़ाया गया। उसके बाद ये तीनों विमान जयपुर लौटे और शाम को फिर से इन तीनों विमानों को विधायकों को लेकर जैसलमेर जाना था। लेकिन, एक विमान में तकनीकी गड़बड़ी के कारण 2 विधायक यहीं रह गए। जबकि उनका सामान पहले के विमान में पहुंच गया।
इसके अलावा मुख्य सचेतक और छह मंत्री जयपुर ही रुके। बीमारी के कारण 3 विधायक भी नहीं जा पाए। मुख्यमंत्री सहित 89 विधायक जैसलमेर पहुंच चुके हैं। ऐसे में आज कुछ विधायक और मंत्री 7 सीटर विमान से जैसलमेर ना सकते है।
ये रुके हैं जयपुर में
जयपुर में ही रुकने वाले मंत्रियों में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया, खेल मंत्री अशोक चांदना व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग शामिल हैं। वहीं, सहकारिता मंत्री आंजना उदयपुर रवाना हो गए व मुख्य सचेतक महेश जोशी शनिवार को जाएंगे। विधायक जगदीश जांगिड़,अमित चाचाण, परसराम मोरदिया, बाबूलाल बैरवा, माकपा के बलवान पूनिया नहीं गए।
लौटना पड़ा वापस
जगदीश जांगिड़ और अमित एयरपोर्ट पहुंच गए थे। लेकिन उन्हें जिस 7 सीटर विमान में जाना था, उसके उड़ान नहीं भरने के कारण एयरपोर्ट से घर लौटना पड़ा। दोनों अब शनिवार को जैसलमेर पहुंचेंगे। मोरदिया और बैरवा बीमार हैं। पार्टी के एक और विधायक सीपी जोशी स्पीकर हैं, ऐसे में बाड़ाबंदी में दूर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे शनिवार को जयपुर लौटंगे और उसके बाद जयपुर ही रहेंगे।