एथलीट के रोल में दिखेंगे आयुष्मान खुराना, ‘केदारनाथ’ के निर्देशक अभिषेक कपूर से मिलाया हाथ

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। खबर है कि अभिनेता जल्द ही केदारनाथ के निर्देशक अभिषेक कपूर के एक फिल्म का हिस्सा बनेंगे। इस आगामी फिल्म में आयुष्मान को एक ‘क्रॉस-फंक्शनल एथलीट’ की भूमिका में देखने को मिलेगा। खबरों की मानें तो इस फिल्म को एक प्रेम कहानी के रूप में पेश किया गया है। वहीं यह कहानी उत्तर भारत में बेस्ड होगी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी। हालांकि फिल्म का क्या नाम है और इसकी लीड एक्ट्रेस कौन है इस बारें में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
आयुष्मान ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा कि अभिषेक कपूर की आज सिनेमा में एक अलग पहचान है, और मुझे खुशी है कि आखिरकार हमें एक प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला जो मेरे दिल के करीब है। यह खूबसूरत प्रेम कहानी दर्शकों को एक भावनात्मक रोलर-कोस्टर राइड पर ले जाएगी। इस फिल्म को आप अपने परिवार वालों के साथ मिलकर देख सकेंगे
फिल्म में अपने रोल को लेकर आयुष्मान खुराना कहते हैं कि फिल्म में मुझे अपनी भूमिका के लिए एक बड़े परिवर्तन से गुजरना होगा। क्योंकि इस तरह के रोल को मैंने पहले कभी भी स्क्रीन पर नहीं किया है। मुझे ये भी पता है कि ये काफी कष्टदायी होने वाली है, लेकिन मुझे इस दर्द से गुजरना होगा क्योंकि काफी लंबे समय से मैं इसके इंतजार में था।
वहीं इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर अभिषेक कपूर कहते हैं, ‘आयुष्मान और मैं दोनों एक खास तरह के सिनेमा के लिए जाने जाते हैं और यह फिल्म निश्चित रूप से एक खास है, हम दोनों के लिए। हम चाहते हैं कि दर्शक सिनेमाघरों में वापस आएं और एक समुदाय के रूप में फिल्में देखें, और इसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम इसके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल लाने का प्रयास करते हैं।’