स्टुअर्ट ब्रॉड के टेस्ट में 500 विकेट पर सचिन तेंदुलकर ने किया ट्वीट, जीत लिया दिल

इंग्लैंड के पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट अपने नाम कर लिया है। यह कारनामा करने वाले ब्रॉड दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज और कुल सातवें गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के पेसर की इस उपलब्धि पर सचिन तेंदुलकर समेत तमाम दिगग्जों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है। सचिन तेंदुलकर ने ब्रॉड के लिए एक ट्वीट किया, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन क्रैग ब्रेथवेट को आउट कर अपना 500वां शिकार किया और 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों के इलीट क्लब में शामिल हो गए। ब्रॉड अपने 140वें टेस्ट में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। ब्रॉड यह उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले जेम्स एंडरसन को यह उपलब्धि हासिल थी। यह भी दिलचस्प है कि एंडरसन का 500वां शिकार वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रेथवेट थे और ब्रॉड ने भी ब्रेथवेट को अपना 500वां शिकार बनाया।
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”इंग्लैंड को उनकी शानदार सीरीज जीत के लिए बधाई। जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि स्टुअर्ट ब्रॉड की चाल में अलग बात है और वह मिशन के साथ उतरे थे। 500 टेस्ट विकेट लेने पर उन्हें बधाई। शानदार उपलब्धि।”