ब्रैड हॉग ने बताया, कौन बन सकता है IPL 2020 का ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए 2020) का आगाज 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। अब आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के नए शेड्यूल की पुष्टि कर दी है। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने बताया कि आईपीएल 2020 सितंबर 19 से नंवबर 8 के बीच संयुक्य अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। आईपीएल 13 के शेड्यूल की घोषणा होते ही दिग्गजों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी है।
आईपीएल इस साल भारत में ना होकर यूएई में खेला जाएगा। ऐसे में अलग मैदान और पिच से किस टीम और कौन से खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा, इस पर भी एक्सपर्ट ने अपने विचार देने शुरू कर दिए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने बताया है कि आईपीएल में इस साल का ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ किस खिलाड़ी को मिल सकता है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने अपने यूट्यूब पेज पर कहा, ”चोट के बाद हार्दिक पांड्या काफी वक्त बाद क्रिकेट में वापसी करेंगे। वह जल्द ही पिता भी बनने वाले हैं। मुझे ऐसा लगता है कि ये सभी बातें उन्हें और ज्यादा एनर्जी देंगी और वह यूएई में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बनेंगे।”
इंटरनैशनल क्रिकेट से लंबे ब्रेक के बाद हार्दिक पांड्या भी आईपीएल के जरिये वापसी करने को बेताब हैं। हार्दिक ने सितंबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में आखिरी मैच भारतीय टीम की तरफ से खेला था। इसके बाद से ही वह बैक इंजुरी की चलते टीम से बाहर हैं। पिछले सीजन में रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस के लिए शानदार परफॉर्म करने वाले हार्दिक आईपीएल 13 में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आश्वस्त होंगे।