किर्गिस्तान में फंसे छात्रों को चार्टड प्लेन से भारत लाएंगे सोनू सूद, ट्वीट कर दी जानकारी
|
पटना। किर्गिस्तान में फंसे छात्रों को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भारत लाएंगे। सोनू सूद ने अपने ट्वीटर एकाउंट से सूचना दी है कि सभी छात्रों चार्टर्ड प्लेन बिश्केक-वाराणसी से लाए जाएंगे।
स्वरा भाष्कर ने भी रीट्वीट कर लाइव हिन्दुस्तान और सोनू सूद को धन्यवाद कहा है। स्वरा ने लिखा है कि लाइव हिन्दुस्तान लाचार छात्रों की पीड़ा को उठाकर बहुत बड़ा काम किया है। इसके साथ उन्होंने सभी लोगों को घर में रहकर कोरोना से लड़ने को कहा है।
बता दें कि हिन्दुस्तान ने किर्गिस्तान में फंसे मेडिकल के छात्रों की पीड़ा को प्रमुखता से उठाया था। किर्गिस्तान में फंसे मेडिकल के एक छात्र की मौत हो गई थी।
इसके बाद से वहां पढ़ रहे छात्रों की स्थिति खराब हो रही थी। वे चाहकर भी अपने घर नहीं लौट पा रहे थे, क्योंकि किर्गिस्तान के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट नहीं थी। वहां के छात्र फेसबुक पर वीडियो बनाकर घर लौटने की गुहार लगा रहे थे। छात्र कह रहे थे कि उन्हें यहां से नहीं ले जाया गया तो वे मर जाएंगे।