पूर्वी दिल्ली के महापौर ने पत्रिका “शिक्षा विभाग एक दृष्टि में” का किया विमोचन

दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन ने आज निगम मुख्यालय में ‘शिक्षा विभाग एक दृष्टि में” नामक पत्रिका का विमोचन किया। इस मौके पर महापौर के अतिरिक्त उप महापौर हरि प्रकाश बहादुर नेता सदन प्रवेश शर्मा; शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजकुमार बल्लन; पार्षद, उदय कौशिक एवं राजीव चौधरी; अपर आयुक्त,  अल्का शर्मा अतिरिक्त निदेशक  डॉ सीमा शर्मा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

महापौर ने कहा कि इस प्रकार की पत्रिका का विमोचन शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार किया जा रहा है जोकि एक सराहनीय कदम है। महापौर ने कहा कि यह एक सकारात्मक प्रयास है जिसके माध्यम से शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने हेतु निगम द्वारा चलायी गयीं तमाम योजनाएं एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन तथा निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर किये गए कार्यों एवं प्रयासों को समाहित किया गया है। महापौर ने इस सराहनीय प्रयास के लिए शिक्षा विभाग को बधाई दी।

इस मौके पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजकुमार बल्लन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम, निगम विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने  बताया कि इस पत्रिका में निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के विकास हेतु चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाएं, शिक्षकों की क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण का आयोजन, बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु खुलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन, क्षेत्र के ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को शिक्षा के दायरे में लाया जाए, इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए पूर्वी निगम द्वारा किये जा रहे सभी कार्यों के बारे में बताया गया है । श्री बल्लन ने कहा कि कोरोना के संकटकाल में जब सभी विद्यालय बंद है , पूर्वी निगम द्वारा बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने का प्रबंध किया गया है जिसके अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। यह निश्चित रूप से बेहतर शिक्षा के प्रति निगम की प्रतिबद्धता का परिचायक है।