दिल्ली रामगढिया बोर्ड के सदस्य शिरोमणि अकाली दल में हुए शामिल

सभी नेताओं का मान-सम्मान व आदर करेंगेः हरमीत सिंह कालका

नई दिल्ली।  शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका द्वारा पार्टी को मजबूत करने के प्रयासों को उस समय अहम सफलता मिली जब रामगढ़िया बोर्ड के चेयरमैन गुरशरन सिंह संधू बड़ी गिनती में सदस्यों को साथ लेकर शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गये। रामगढ़िया बोर्ड दिल्ली के अध्यक्ष जतिंदरपाल सिंह गागी पहले से ही अकाली दल से जुड़े हुए हैं और दिल्ली इकाई में बतौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर काम कर रहे हैं।
रकाब गंज साहिब स्थित पार्टी दफ्तर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान इन सदस्यों को पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए  कालका ने कहा कि उनके आने से पार्टी को बल मिला है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल में समाज के हर वर्ग के लोगों के शामिल होने से साबित हुआ है कि पार्टी हर वर्ग में लोकप्रिय है। उन्होंने कहा कि जो नेता पार्टी में शामिल हुए हैं उन्हें मान-सम्मान व आदर दिया जायेगा।
स. कालका ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए दिल्ली इकाई की पूरी टीम द्वारा काम किया जा रहा है और सभी सदस्य अपने-अपने इलाकों में लोगों को अकाली दल से जोड़ने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि और भी कई जथेबंदियों के बहुत सारे लोग भी उनके संपर्क में हैं जो पार्टी में शामिल होना चाहते हैं।
इस मौके पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीबी रणजीत कौर, सदस्य विक्रम सिंह रोहिणी, भूपिंदर सिंह भूल्लर, अमरजीत सिंह पिंकी भी मौजूद थे।