भरतपुर में क्लीन विलेज ग्रीन विलेज अभियान शुरू

जयपुर। नेहरू युवा केंद्र भरतपुर द्वारा लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर के संयुक्त तत्वावधान मे जिला युवा समन्वयक सुनील राना व लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर के अध्यक्ष प्रवीन फौजदार की अगुवाई में रविवार को केवला देव राष्ट्रीय पंछी उधान मे 200 पेड़ लगाए गए। प्रवीन फौजदार ने पर्यावरण की मित्रता पर प्रकाश डाला। जिला युवा समन्वयक सुनील राना ने कहा की देश के प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एक पेड़ लगाकर उसकी देखरेख करनी चाहिए। नेहरू युवा केंद्र भरतपुर द्वारा हरयाली महोत्सव कार्यक्रम को क्लीन विलेज ग्रीन विलेज के तहत किया जा रहा है जिसमे वन विभाग के सहयोग से प्रत्येक ब्लॉक मे 5000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है।
इस कार्य कार्यक्रम मे लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर के सदस्य प्रेमपाल सिंह( पार्षद ), प्रमोद सिंह( प्रबन्धक संत कृपाल स्कूल ), वी.एम.गुप्ता, रमेशचंद, के साथ लेखाकार जगदीश डागुर व स्वामी विकेकनद युवा मण्डल गोपालगढ़ के पदाधिकारी व सदस्य सत्यवान सिंह, दीपक सिंह, कौशलेन्द्र सिंह,अंकित मंगल, मीनू गौतम आदि का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के शहद व्यवसायी श्री राजकुमार ने की। संचालन लेखाकार जगदीश डागुर ने किया।