दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने आज नवीन शाहदरा में काढ़ा, सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण किया
महापौर निर्मल जैन के साथ गीता कॉलोनी सेक्टर-10 में स्थित कम्युनिटी हॉल में बने कोविड आइसोलेशन सेंटर का दौरा किया

इस अवसर पर आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपदा को एक चुनौती के रूप में लिया और संकट की इस घड़ी में सेवा परमो धर्मः के उद्देश्य के साथ पूरी तत्परता से सेवा कार्य में जुटे रहे ताकि किसी भी गरीब और जरूरतमंद को कोई तकलीफ ना होने पाए। दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बात का विशेष ध्यान रखा कि दिल्ली में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे और उनके पास जरूरत के सभी सामान उपलब्ध हो। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा के साथ दिन-रात एक करके जरूरतमंद लोगों तक फूड पैकेट्स और राशन किट पहुंचाने का काम किया। इसी कड़ी में भाजपा कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए हर गरीब व जरूरतमंद तक काढ़े का पैकेट्स, मास्क और सैनिटाइजर पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

इसके बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम महापौर निर्मल जैन के साथ गीता कॉलोनी सेक्टर-10 में स्थित कम्युनिटी हॉल में बने कोविड आइसोलेशन सेंटर का दौरा किया।
इस अवसर पर आदेश गुप्ता ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृहमंत्री अमित शाह की नीतियों से दिल्ली कोरोना मुक्ति के पथ पर अग्रसर है। इसी पथ पर अग्रसर होते हुए दिल्ली भाजपा और नगर निगम दिल्ली के लोगों के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी है और उनकी सेवा में तत्पर है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर और बेड की जरूरत को देखते हुए नगर निगम ने आगे आकर कम्युनिटी हॉल को आइसोलेशन सेंटर में बदलने की पहल करने की कवायद की जिससे कि लोगों को घरों के नजदीक ही स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया करायी जा सके। कोरोना संकट के समय में अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर नगर निगम के कर्मचारियों ने दिल्ली को साफ, स्वच्छ रखा और निरंतर सैनिटाइजेशन भी करते रहे और अब नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा आइसोलेशन सेंटर तैयार करवाने की पहल प्रशंसनीय और प्रेरणादायी है।
