सोनाली बेंद्रे ने पुराने दिनों को याद करते हुए शेयर की अपनी बिकिनी फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भले ही बड़े परदे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैन्स के साथ कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इन दिनों सोनाली को पुराने दिनों की बहुत याद आ रही हैं। उन्होंने अपनी बिकिनी फोटोज शेयर की हैं, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रही हैं।
सोनाली ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं। पहली फोटो में वह बिकिनी में पोज देते हुए नजर आ रही हैं। तो वहीं, दूसरी तस्वीर में वह समंदर किनारे दौड़ती हुई दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘यह केवल थ्रोबैक फोटो नहीं हैं। सूरज, समुद्र, रेत को याद करते हुए और निश्चित रूप से उन एब्स को और लहराते बालों को भी।’ सोनाली के इस अवतार की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। फोटोज को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।
कुछ समय पहले सोनाली ने इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग करने के तीन स्टेप्स बताए थे। पहला स्टेप है भाप लेना, दूसरा स्टेप है एक गिलास गर्म पानी पीना और तीसरा स्टेप है पालक, अखरोट, आंवला, गाजर, हल्दी, अदरक, बादाम, दालचीनी, मुनक्का और ब्लूबेरी का शेक या जूस बनाकर पीना। सोनाली ने बताया था कि मैंने इम्युनिटी सिस्टम को बूस्ट करने के लिए काफी रिसर्च की। फिर मैंने एक उपाय की शुरुआत की जो कि अब आदत बन चुकी है। ये स्टेप्स काफी आसान हैं और मैं इन्हें आजमा चुकी हूं, टेस्ट कर चुकी हूं।’ सोनाली ने आगे बताया कि कीमोथेरेपी के दौरान मैं इसकी वजह से इन्फेक्शन से बची हूं और मुझे लगता है कि यह सीक्रेट फॉर्मूला कारगर साबित हुआ। ये मैं आपसे शेयर कर रही हूं, उम्मीद करती हूं कि आप सब भी इसका उपयोग कर इम्यूनिटी बूस्ट करने में फायदा उठा सकते हैं।