देश में एक और कोरोना वैक्सीन को मानव परीक्षण के लिए मंजूरी

जायडस कैडिला के वैक्सीन को DCGI की हरी झंडी

देश में कोरोना वायरस का एक और टीका तैयार हो गया है। भारत बायोटेक के कोवाक्सिन के बाद अहमदाबाद आधारित जायडस कैडिला हेल्थकेयर के वैक्सीन को मानव परीक्षण के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को मंजूरी मिल गई है। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
कोविड-19 पर कठित एक्सपर्ट कमिटी के प्रस्ताव पर अप्रूवल प्रोसेस को फास्ट ट्रैक किया गया है। इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ”DCGI के डॉक्टर वीजी सोमानी ने मानव पर फेज 1 और फेज 2 के लिए क्लीनिकल ट्रायल के लिए मंजूरी दी है। कंपनी का वैक्सीन जानवरों पर हुए परीक्षण में सफल रहा है।”