केजरीवाल से ई.डी. की रिपोर्ट पर आधारित चार नए सवाल पूछे भाजपा ने
एक्सपर्ट कमेटी के उलट केजरीवाल ने शराब का होलसेल बिजनेस प्राइवेट हाथों में क्यों दिया वीरेन्द्र सचदेवाकेजरीवाल ने बिना अप्रूवल के ही शराब का कमीशन 12 फीसदी क्यों किया- वीरेन्द्र सचदेवाशराब माफियाओं से सिसोदिया ने पैसे लेकर उनके 144 करोड़ रुपये माफ किए- हरीश खुरानाअरविंद केजरीवाल एवं संजय सिंह की शराब घोटाले में भूमिका की ई.डी. जांच हो – हरीश खुराना
|
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने आज एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पूरे विपक्ष के साथ मिलकर ‘बेचारा पॉलिटिक्स’ खेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस शराब घोटाले के मास्टरमाइंड हैं और वो जाँच से बच नहीं सकते। भाजपा नेताओं ने कहा कि हम गत तीन माह से केजरीवाल सरकार से शराब नीति पर कुछ सवाल पूछ रहे हैं और वह जवाब ना देकर सवालों को टाल रहे हैं, भाजपा केजरीवाल सरकार से ई.डी. की रिपोर्ट पर आधारित चार नए सवाल पूछती है और मांग करती है कि जांच एजेंसियां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह की भूमिका की भी जांच हो।
