पूर्वोत्तर के राज्यों को जोड़ेगी भारत गौरव पर्यटक रेलगाड़ी
# “नार्थ ईस्ट डिस्कवरी : बियॉण्ड गुवाहाटी” विशेष टूर मार्च 2023 में दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगा# पूर्वोत्तर सर्किट पर डीलक्स टूरिस्ट रेलगाड़ी का 15 दिनों का टूर# रेलवे की असम, अरूणाचल प्रदेश, नगालैण्ड, त्रिपुरा और मेघालय को कवर करने वाले पूर्वोत्तर भारत की विशेष यात्रा की पेशकश# 14 रातों और 15 दिनों का बहुप्रतीक्षित ट्रेन टूर “नार्थ ईस्ट डिस्कवरी : बियॉण्ड गुवाहाटी” 21 मार्च 2023 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करने के लिए तैयार है ।# प्रथम वातानुकूलित और द्वितीय वातानुकूलित के डिब्बों वाली इस अत्याधुनिक डीलक्स एसी पर्यटक रेलगाड़ी में 156 यात्री सफर कर सकेंगे ।# इस टूर के दौरान यह रेलगाड़ी असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा, त्रिपुरा में ऊनाकोटि, अगरतला और उदयपुर, नगालैण्ड में दीमापुर और कोहिमा और मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी ।# इस पर्यटक रेलगाड़ी में पर्यटक दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुण्डला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी रेलवे स्टेशन से भी सवार हो सकेंगे ।ग्राहकों को ईएमआई भुगतान का विकल्प प्रदान करने की सुविधा
नई दिल्ली। रेलवे ने भारत गौरव एसी टूरिस्ट रेलगाड़ी द्वारा भारत के कम-ज्ञात पूर्वोत्तर राज्यों को कवर करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए टूर “नार्थ ईस्ट डिस्कवरी : बियॉण्ड गुवाहाटी” को संचालित करने का निर्णय लिया है । यह टूरिस्ट रेलगाड़ी 21 मार्च 2023 को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करके अपने 15 दिनों के टूर में असम में गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा, त्रिपुरा में ऊनाकोटि, अगरतला और उदयपुर, नागालैण्ड में दीमापुर और कोहिमा और मेघालय में शिलांग और चेरापूंजी को कवर करेगी ।
