भोजपुरी “स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड्स 2023″में गोविंदा, मनोज तिवारी और रवि किशन ने मचाया धमाल

निरहुआ,खेसारी,चिंटू बने बेस्ट एक्टर तो आम्रपाली बनी बेस्ट एक्ट्रेस

कोलकाता। भोजपुरी सिनेमा स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड्स 2023 कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में रंगारंग समारोह में संपन्न हो गया। इस बार इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा ने स्टेज पर जमकर परफ़ॉर्म किया और रवि किशन व मनोज तिवारी के साथ खूब मस्ती भी की। गोविंदा, मनोज तिवारी और रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड्स 2023 की शाम को यादगार बना दिया। वहीं इन मस्ती भरे पल की बीच इस अवार्ड शो में दिनेश लाल यादव निरहुआ, सुपर स्टार खेसारीलाल यादव, प्रदीप पांडे चिंटू, आम्रपाली दुबे और पीआरओ रंजन सिन्हा का जादू छाया रहा।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड बोल राधा बोल को मिला, जबकि भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव को फिल्म बोल राधा बोल के लिए बेस्ट एक्टर और फिल्म आशिकी के लिए आम्रपाली दुबे को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। वहीं, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता समीक्षक की पसंद दिनेश लाल यादव रहे, जिन्हें फिल्म नच बैजू नाच के लिए और दंगल प्ले बेस्ट एक्टर व्यूअर चॉइस – प्रदीप पाण्डेय चिंटू फिल्म ससुरा बड़ा सतावेला के लिए बने। रंजन सिन्हा को एक बार फिर से बेस्ट पीआरओ का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा भोजपुरी सिनेमा के क्षेत्र में दिए गए अति विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कार के साथ एक से बढ़कर एक धमाकेदार पावर पैक परफॉर्मेंस ने लोगों को वहां थिरकने को मजबूर कर दिया। भोजपुरी फिल्म उद्योग के अधिकांश प्रसिद्ध निर्देशकों/संगीतकार और अन्य तकनीशियनों को उनकी रचनात्मक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि भोजपुरी सिनेमा स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड 2023 भोजपुरी दर्शकों को हमेशा के लिए आकर्षित  करने वाला एक चमकदार कार्निवल है। 3 साल बाद  एंटरटेनमेंट के ट्रिपल डोज के साथ इस अवॉर्ड शो के तीसरे संस्करण के साथ वापस आया और सबों के दिल पर छा गया । यह हमारे देश का सबसे बड़ा भोजपुरी सिने अवार्ड्स इवेंट है, जहां इस वर्ष कई श्रेणियों में पुरस्कारों के साथ-साथ फिल्म जगत के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर नृत्य का प्रदर्शन देखने को मिला।