विधायक आतिशी के बयान पर भाजपा का पलटवार

नई दिल्ली।विधायक आतिशी के बयान पर भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी नेता सुश्री आतिशी जिनकी 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम बैठक में हंगामे को उकसाने में बड़ी भूमिका थी, ने आज बड़ी सफाई से फिर कल 24 जनवरी की बैठक में आम आदमी पार्टी पार्षद प्रवीण कुमार के कारण शुरु हुए हंगामें का दोष भाजपा पार्षदों पर मढ़ने की कोशिश की। श्री कपूर ने कहा है कि यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि 6 जनवरी की बैठक की तरह ही कल 24 जनवरी की नगर निगम बैठक में भी हंगामें की शुरुआत आम आदमी पार्टी पार्षद प्रवीण कुमार के कारण हुई।
उन्होंने  कहा है कि सबने देखा था कि 6 जनवरी को नगर निगम सदन की बैठक में जब एल्डरमैन शपथ ले रहे थे उस वक्त आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रवीण कुमार ने पीठासीन अधिकारी के मंच पर जाकर शपथ ले रहे एल्डरमैन के हाथ से शपथ कागज़ छीना था और शीशा तोड़ा था जिससे पार्षदों को चोटें भी आई थी। प्रवीण कुमार की इस हरकत के बाद सदन में जो हिंसा हुई उसने सभी को शर्मसार किया था।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि कल 24 जनवरी को जब पीठासीन अधिकारी ने महापौर चुनाव की तैयारी के लिए 10 मिनट के लिए सदन स्थगित किया तो उस वक्त वहीं पार्षद प्रवीण कुमार कुछ कागज हाथ में लेकर पीठासीन अधिकारी के मंच पर पहुंचे जहां महापौर चुनाव के कागज रखे थे। प्रवीण कुमार द्वारा 6 जनवरी को किए गए कृत्य के चलते भाजपा सदस्यों को उनके व्यवहार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं था और इसी कारण उन्होंने नारेबाजी की। उन्होंने कहा है कि यह खेद का विषय है कि फोटो और वीडियो दिखाकर भ्रम फैलाने का प्रयास करने वाली सुश्री आतिशी ने बड़ी सफाई से उन पलो के वीडियो को दबा लिया जिनमें पार्षद प्रवीण कुमार बिना अनुमति के पीठासीन अधिकारी के मंच पर जा पहुंचे थे।
सुश्री आतिशी द्वारा निगम चुनाव को लेकर न्यायालय जाने की संभावना व्यक्त करने पर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता ने कहा है कि आम आदमी पार्टी न्यायालय जाने को स्वतंत्र है पर हम आशा करते हैं कि वह यदि न्यायालय जाएंगे तो न्यायालय जाएंगे तो न्यायालय के फैसले का सम्मान भी करेंगे क्योंकि पुराना अनुभव है कि यदि न्यायालय का फैसला उनके अनुकुल नहीं आता है तो आम आदमी पार्टी उसका पालन नहीं करती है।