पद्मश्री मगराज जैन स्मृति सम्मान समारोह में थार की 29 प्रतिभाए होगी सम्मानित
|
जयपुर। प्रदेश के थार क्षेत्र के प्रमुख शिक्षाविद,दलित शोषित व वंचित वर्ग के हित-चिंतक पद्मश्री मगराज जैन की स्मृति में उनकी आठवी पुण्यतिथि पर शुक्रवार चार नवम्बर को बाड़मेर में जिला कलेक्टर लोकबन्घु के मुख्य आतिथ्य एंवम दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में कृषि, पशुपालन, शिक्षा, समाजसेवा, हस्तशिल्प, लोक कला एंव दिव्यागता, पत्रकारिता इत्यादि क्षेैत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली उन्तीस प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा।
संस्था के अघ्यक्ष रिखबदास मालू ने बताया कि समारोह में श्योर संस्था के माध्यम से किये गये सेवाकार्यो पर आधारित चर्चा एंव प्रर्दशनी का आयोजन किया जायेगा।संस्था के सचिव आनंदराज जैन ने बताया कि कार्यक्रम में बाडमेर जिले के दूर-दराज, क्षेैत्र के किसान, पशुपालक, दस्तकार, दिव्याग, कलाकार,वरिष्ठजन, स्वयसेवी संस्थाओ के पदाधिकारी सहित सैेकडो लोग कार्यक्रम में शिरकत करेगें।
जैन ने बताया कि इस अवसर पर कृषि के क्षेत्र में बाबूलाल, पर्वतसिंह, पशुपालन के क्षेत्र मे पार्वती देवी, ओमप्रकाश, पत्रकारिता के क्षेत्र में पवन जोशी, महेन्द्र त्रिवेदी, भूपेश आचार्य, हस्तशिल्प के क्षेत्र में श्रीमति अमरीदेवी, बबरीदेवी, दिव्याग के क्षेत्र में सुनील शर्मा, कोराना जागरूकता टीकाकरण सहयोग में कमलेश चौधरी, अलवर खां, खेताखां सहित उन्नतीस प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा।संस्था की संयुक्त संचिव लता कच्छवाह ने बताया कि इस अवसर पर कृषि, पशुपालन, डेयरी, हस्तशिल्प, आयवर्धन सदर्भ विषय पर विशेषज्ञो द्वारा व्याख्यान होगा।