छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री में सहयोग करना पुण्य का कार्य – ऋतुराज सिन्हा
|
पटना। आज लोक आस्था के महापर्व छठ के द्वितीय अनुष्ठान खरना पूजन के शुभ अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह नव युवक संघ प्रेसिडेंट चैंबर के संरक्षक सतीश राजू जी द्वारा प्रेसिडेंट चैंबर जदयू कार्यालय के समीप छठ व्रतियों के बीच छठ सामग्री का वितरण किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा शामिल हुए एवं सैकड़ों महिलाओं को साड़ी, सूप, नारियल एवं फल वितरण किया।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा की छठ व्रत बिहार का सबसे बड़ा पर्व है और ये बिहार की आस्था से जुड़ा हुआ पर्व है । गरीब अमीर सभी परिवारों में ये पर्व धूमधाम से मनाया जाता है और व्रतियों के बीच छठ सामग्री वितरण करना पुण्य का कार्य है समाज के सभी लोग इस कार्य में आगे आएं और जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच छठ सामग्री का वितरण करें । साथ ही साथ उन्होंने प्रदेशवासियों को छठ की शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया की वे प्रत्येक वर्ष छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों के बीच छठ सामग्री का वितरण करते आ रहे है और इस लोक आस्था के महापर्व में छठ सामग्री वितरण करना पुण्य का कार्य है इससे छठी मैया की कृपा सदैव बनी रहती है । उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव,अभिषेक बिन्नी,शैलेंद्र सोनू,आनंद प्रसाद,नवयुवक संघ के नरेश कुमार,चंदन,आनंद कुमार,विकास कुमार,बड़े कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता इस पुण्य कार्य में लगे रहे।