हरियाणा में अमित शाह ने रेल कोच नवीनीकरण कारखाना और एलीवेटिड रेल ट्रैक राष्ट्र को समर्पित किया

ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रॉजेक्ट का फ़रीदाबाद में शिलान्यास किया गया

फ़रीदाबाद। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज फ़रीदाबाद में वीडियो लिंक द्वारा रेल कोच नवीनीकरण कारखाना (सोनीपत) और रोहतक एलीवेटिड रेल ट्रैक को राष्ट्र को समर्पित कर हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रॉजेक्ट का फ़रीदाबाद में शिलान्यास किया। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल, रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, डिम्पी गर्ग, मण्डल रेल प्रबंधक, दिल्ली मण्डल सहित मुख्यालय तथा मण्डल के वरिष्ठ अधिकारीगण फ़रीदाबाद में आयोजित समारोह में उपस्थित थे। सांसद कौशिक ने इस कारखाने द्वारा नए फ़र्बिश्ड एलएचबी शताब्दी कोच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर बोलते हुए  अमित शाह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत नए भारत का विज़न है। इसका उद्देश्य देश को समस्त क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाना है। आत्मनिर्भर भारत प्रॉजेक्ट के तहत रेल कोच नवीनीकरण कारखाना, सोनीपत में वन्दे भारत रेलगाड़ियों का निर्माण करने की योजना है।रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के लिए 30,506 करोड़ लागत की रेल परियोजनाएँ स्वीकृत की गई हैं। हरियाणा के सात स्टेशनों नामत: फ़रीदाबाद, गुड़गाँव, चंडीगढ़, अम्बाला, करनाल, कुरुक्षेत्र तथा पानीपत का पुनर्विकास कर इन्हें विश्व-स्तरीय बनाया जाएगा। फ़रीदाबाद स्टेशन के कायाकल्प के लिए रुपए 262 करोड़ तथा गुड़गाँव के लिए रुपए 212 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।
रेल कोच नवीनीकरण कारखाना हरियाणा राज्य के सोनीपत ज़िले के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। आज इसे राष्ट्र को समर्पित किया गया है। यह कारखाना दिल्ली-पानीपत-अम्बाला रेलवे लाइन पर नई दिल्ली से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी ने 09.10.2018 को इस कारखाने का शिलान्यास किया था। रुपए 535 करोड़ की स्वीकृत लागत पर 3 वर्ष के रिकॉर्ड समय में इस कारखाने का निर्माण पूर्ण किया गया है तथा यह 161 एकड़ क्षेत्र में फैला है। इस कारखाने में 90 से अधिक आधुनिक मशीनें विशेषकर स्टेट-ऑफ़-आर्ट बोगी असेंबली तथा डिस-असेंबली मशीनों की सुविधा उपलब्ध है। वन्दे भारत वर्ज़न – 3 की 100 रेलगाड़ियाँ इस कारखाने में बनाने की योजना है, जो कि 200 किलोमीटर प्रति घंटा की गति पर चलने में सक्षम होंगी। इसके अलावा इस कारखाने में प्रतिवर्ष 250 एलएचबी कोचों का वार्षिक एमएलआर भी किया जाएगा।
4.85 किलोमीटर लंबा एलीवेटिड रोहतक रेल ट्रैक 315.46 करोड़ रुपए की लागत पर पहले से स्थित ट्रैक के समीप बनाया गया है। इसके साथ ही इसके नीचे 12 मीटर चौड़ी पट्टी सड़क निर्माण हेतु छोड़ी गई है। इस एलीवेटिड रेल ट्रैक के बन जाने से शहर में स्थित चार रेलवे क्रॉसिंग ख़त्म हो गई हैं, जिसके कारण यातायात की स्थिति सुगम होगी। इसके बन जाने से रोहतक-निवासियों को लेवल क्रॉसिंग पार करने की समस्या से निजात मिल गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष – 2018 में रोहतक-गोहाना लाइन पर इस परियोजना पर सहमति दी थी। अब इस एलीवेटिड रेल ट्रैक के राष्ट्र को समर्पण से इस महत्त्वपूर्ण रूट पर रेलगाड़ियों का सुगम परिचालन संभव हो सकेगा। रेलगाड़ियों की गति बढ़ने के साथ-ही-साथ वाहनों की आवाजाही समाप्त हो जाने के कारण रेल संरक्षा और बेहतर होगी।
पलवल से सोनीपत तक लगभग 121.742 रूट किलोमीटर लंबी नई विद्युतीकृत दोहरी ब्रॉड गेज रेल लाइन हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रॉजेक्ट के तहत बनाई जाएगी तथा यह हरियाणा के सोहाना, मानेसर तथा खरखोदा से गुज़रने के साथ ही यह दिल्ली को बाईपास करेगी। इस पर यात्री तथा मालगाड़ियाँ दोनों ही चलाई जा सकेंगी। परियोजना पूर्ण हो जाने पर यह रेलवे लाइन वर्तमान में स्थित पलवल, पाटली, सुल्तानपुर, आसौधा तथा हरसनकलाँ स्टेशनों को कनेक्शन उपलब्ध कराएगी। इस रेलवे लाइन पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति पर चलने में सक्षम रेलगाड़ियाँ चलाई जा सकेंगी। इसके साथ ही प्रतिवर्ष 60 मिलियन टन माल की ढुलाई तथा 40  मिलियन यात्रियों का परिवहन करने में सक्षम होगी।