पटना(राकेश रमण)।आज पटना सहित तमाम क्षेत्रों में कलम-दवात के देवता भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा धूमधाम से मनाई गई।जगतपिता ब्रम्हाजी के दिव्यांश,ज्ञान के प्रदाता और प्रत्येक मानव जाती के कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाले लेखनी के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की पूजा उनके वंशज कायस्थ परिवार श्रद्धा के साथ करता है।इस बार चित्रगुप्त पूजा के आयोजन में कायस्थ समाज बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं और यही कारण है कि इस बार केवल पटना और निकट के स्थान में ही 71 जगह पर पूजा का आयोजन किया गया है।
पूजा पंडालों में पूजा करने के उपरान्त कायस्थ परिवार के लोग एक दुसरे के पंडालों में जाकर एक दूजे से मिलकर शुभकानाएं दे रहे हैं । इसी कड़ी में पटना के बांकीपुर विधानसभा से विधायक व पूर्व मंत्री नितिन नवीन और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के के प्रदेश सह-संयोजक सुमीत श्रीवास्तव ने पटना के कई चित्रगुप्त पूजा पंडाल में घूमकर भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।उन्होंने कहा कि जहां भी जा रहा हूँ वहां भगवान चित्रगुप्तजी महाप्रसाद दे रहा हूँ जिसमें अर्पित किया गया प्रसाद के साथ पैड और कलम दे रहा हूँ ।
इस बार तमाम चित्रगुप्त पूजा के आयोजकों ने सामूहिक विसर्जन करने का निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है। कलका सामूहिक मूर्ति विसर्जन समारोह में आयोजित शोभा यात्रा शानदार होने कि आशा है तथा विसर्जन नौजर घाट पर होगा ।