कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए मेजर विजय सिंह मनकोटिया और राकेश कालिया
|
शिमला ।हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. कांग्रेस हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है. मेजर विजय सिंह मनकोटिया आज बीजेपी में शामिल हुए । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के मनकोटिया को पार्टी की सदस्यता दिलाई।मनकोटिया के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “विजय सिंह मनकोटिया ने कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने और सेवा करने का फैसला किया। मैं उनका पार्टी में स्वागत करता हूं।मेजर विजय सिंह मनकोटिया के बीजेपी में शामिल होने पर हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर हर्ष महाजन जी भी उपस्थित रहे।
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक राकेश कालिया आज प्रदेश बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना और विधायक राजेश ठाकुर की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।हिमाचल चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी के 40 नेताओं का नाम है और चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है।इसके साथ ही इस चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का भी एलान कर दिया है।हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। इस चुनाव के आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे।