इकोवाक्स रोबोटिक्स ने यामी गौतम को अपना पहला भारतीय ब्रांड एंबेसडर बनाया
# इस पार्टनरशिप के तहत, यामी ब्रांड की बाजार लीडरशिप पोजीशन को और मजबूत करने के लिए उपभोक्ताओं के साथ जुड़ेगी और डीबोट – भारतीय उपभोक्ताओं के लिए रोबोट वैक्यूम को बढ़ावा देंगी।# इकोवाक्स ने ब्रांड एंबेसडर को फिल्माते हुए एक ब्रांड फिल्म भी रिलीज की, जिसमें इकोवाक्स डीबोट रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर को पेश किया गया है।
|
दिल्ली(चलते फिरते ब्यूरो)। होम सर्विस रोबोटिक्स में लीडर, इकोवाक्स रोबोटिक्स ने बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को अपने पहले भारतीय ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है। ब्रांड की संस्कृति के साथ तालमेल बिठाते हुए, यामी ब्रांड की इनोवेशन और रोबोटिक ट्रांसफॉर्मेशन की विरासत को आगे बढ़ाने में अहम किरदार साबित होंगी और ब्रांड को भारतीय बाजार में अग्रणी होने में मदद करेंगी।