अब समय आ गया है कि सभी को राजनीति छोड़ राष्ट्रनीति पर काम करना होगा-सुधांशु त्रिवेदी
|
नई दिल्ली(चलते फिरते ब्यूरो)। भाजपा प्रदेश बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ द्वारा देश के यशश्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ”प्रबुद्धजन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन एवं सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चर्चा का विषय ”भारत का बदलता स्वरूप एवं विश्व पटल पर मोदी जी का योगदान” कार्यक्रम में भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने देश के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे तेजी से हो रहे विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारा भारत सोने की चिड़िया थी और भारतीयों की आज भी क्षमता है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे फिर से हम अपने भारत को एक विकसित देश बना सकते हैं। अब समय आ गया है सभी को राजनीति छोड़ राष्ट्रनीति पर काम करना होगा। कार्यक्रम मे नई दिल्ली में निवास कर रहे कई वरिष्ठ नागरिकों को समानित किया गया।
कार्यक्रम में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा, नई दिल्ली जिला महामंत्री राकेश सोनकर, नई दिल्ली जिला बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक अजय शर्मा, सह सयोजक हरीश दीवान, राजेश सोढ़ी, गौरव शर्मा, मोहित कपूर, श्रीकांत भाटिया, जगदीश पुरोहित व अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।