नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने

ईटानगर (चलते फिरते ब्यूरो) । अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बधाई बधाई देते हुए पूरे अरुणाचल प्रदेश में होल्डिंग बैनर लगाकर बधाई दी । पेमा खांडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में देश के साथ अरुणाचल प्रदेश विकास की राह पर दौड़ रही है । पेमा खांडू ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की तरफ से प्रधानमंत्री को दीर्घायु की कामना करते हुए यही आशा करते हैं कि नरेंद्र मोदी इसी तरह से काम करते रहे। प्रधानमंत्री मोदी के 72वें जन्मदिवस पर भाजपा ने सेवा पखवाड़ा मनाने का निश्चय के साथ उनके द्वारा आहूत योजनाओं के माध्यम से 2 अक्टूबर तक जनसेवा करने का निर्णय किया है ।इसी क्रम में एक ही शहर में कई जगहों पर रक्त-दान के लिए शिविर लगाए गए हैं,उम्मीद की जा रही है २ अक्टूबर तक रक्त संग्रह का नया रिकॉर्ड बनेगा।