फ़रीदाबाद(चलते फिरते ब्यूरो)। संतकृपा प्रतिष्ठान समाज सहायता व राष्ट्ररक्षण हेतु कार्यरत है। प्रतिष्ठान की ओर से पूरे वर्ष समाज के लिए विभिन्न सामाजिक उपक्रम किए जाते हैं। इसी क्रम में फ़रीदाबाद के एन॰आई॰टी॰ 1 स्थित “रिधम इंफ़ोटेक” में संतकृपा प्रतिष्ठान के कार्यकर्ताओं द्वारा “मानव अधिकार” विषय पर मार्गदर्शन किया गया। इस वर्ग का लाभ “रिधम इंफ़ोटेक” के 15 कर्मचारियों ने लिया। इस वर्ग में मानव अधिकार का अर्थ क्या है, मानव अधिकार कितने प्रकार के होते हैं, मानव अधिकारों को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है, मानव अधिकारों के महत्व को समझने और पहचानने में सक्षम कैसे हों, मानव अधिकारों के उल्लंघन के समय एक आम नागरिक क्या कर सकता है इत्यादि विषयों पर मार्गदर्शन किया गया।दिल्ली उच्च न्यायालय की अधिवक्ता अमिता सचदेवा ने बताया कि एक राष्ट्र का नागरिक होने के नाते मानवाधिकार के महत्व को समझने की आवश्यकता क्यों है। भारत अपने संविधान के माध्यम से अपने नागरिकों को मौलिक अधिकारों का संग्रह प्रदान करता है । इस प्रकार से विभिन्न अधिकारों के विषय में उपस्थितो में जागृति की गई । सभी उपस्थितों में अपने अधिकारों के बारे में जानकर बहुत उत्साह निर्माण हुआ ।”रिधम इंफ़ोटेक” कंपनी के मालिक संदीप भाटिया जी ने इस वर्ग की बहुत सराहना की तथा अन्य भी आवश्यक विषयों के वर्ग का आयोजन आगे भी किए जाने की इच्छा व्यक्त की I