नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की नई डिजाइन पर कार्य शुरू
यह स्टेशन किसी भी विश्वस्तरीय एयरपोर्ट से कमतर नहीं होगा
|
राकेश रमण
नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही बुलेट ट्रैन की चर्चा आम हो गयी थी।पक्ष-विपक्ष तमाम चर्चाओं के बीच रेल मंत्रालय रेलवे स्टेशनों को री- डवलपमेंट कर वर्ल्डक्लास बनाने की सतत प्रक्रिया में लगी है।रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने शनिवार को ट्वीट कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित पुनर्विकास से जुड़ी तीन तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही लिखा है, “अमृतकाल का रेलवे स्टेशन”। इनमें दो तस्वीरें स्टेशन के प्रस्तावित भवन और सरकुलेटिंग एरिया, पार्किंग की भविष्य में होने वाली स्थितियों को दिखाती हैं। तीसरी तस्वीर प्लेटफार्म, कानकोर्स एरिया, स्वचालित सीढ़ियों के रूप में है। यह तीसरी तस्वीर स्टेशन के आंतरिक हिस्से में होने वाले बदलाव को प्रकट करती हैं। इससे झलक रहा है कि यात्रियों के बैठने, ट्रेनों के इंतजार के लिए प्रतीक्षालय, वेल्डिंग स्टाल जैसे एरिया प्लेटफार्म के ऊपर रहेंगे।


