रोहतास में तीन वर्षीय बच्चे का शव बरामद

सासाराम /  बिहार में रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को एक बच्चे का शव बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पढ़ौति गांव निवासी बजरंगी राम के तीन वर्षीय पुत्र रितेश कुमार का शव उसके घर के निकट से बरामद किया गया है। रितेश मंगलवार की शाम से लापता था। प्रथम²ष्टया प्रतीत होता है कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गयी है। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मृतक के पिता ने गांव के ही वीरेन्द्र राम और लखन राम के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।