टीआरएस सरकार तेलंगाना को ऋण के बोझ तले डुबा रही है-अमित शाह

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी तेलंगाना के विकास के लिए कृतसंकल्पित

हैदराबाद(चलते फिरते ब्यूरो)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज रविवार को मुनुगोड़े, नलगोंडा (तेलंगाना) में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और तेलंगाना के विकास के लिए राज्य की भ्रष्टाचारी टीआरएस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। मुनुगोड़े के पूर्व विधायक  कोमातीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी आज अपने समर्थकों के साथ उनकी उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। भारी जन-सैलाब इस विशाल जनसभा में उपस्थित था। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बांदी संजय कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव  तरुण चुघ, पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरलीधर राव एवं पार्टी के कई नेता, सांसद तथा विधायक उपस्थित थे। उन्होंने अपने तेलंगाना प्रवास की शुरुआत सिकंदराबाद के सुप्रसिद्ध श्री उज्जैनी महाकाली देवस्थानम में माँ के दर्शन से की। वे भाजपा कार्यकर्ता एन. सत्यनारायण जी के घर गए, उनका हाल-चाल जाना और जलपान किया।

भारतीय जनता पार्टी में कोमातीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि आज राजगोपाल रेड्डी जी का भाजपा में शामिल होना केवल एक नेता का भाजपा में प्रवेश करना नहीं है, उनका भाजपा में शामिल होना तेलंगाना से केसीआर सरकार को उखाड़ कर फेंक देने की शुरुआत है। मुनुगोड़े में उप-चुनाव होने वाला है। आज की जन-सभा में उमड़े जन-सैलाब को देख कर यह स्पष्ट है कि  राजगोपाल रेड्डी  का चुनाव जीतना तय है। आप इस विधान सभा उप-चुनाव में हमारे प्रत्याशी  राजगोपाल रेड्डी जी को जिता दीजिये, केसीआर की भ्रष्टाचारी सरकार यूं चली जायेगी।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना की केसीआर सरकार वादाखिलाफी करने वाली सरकार है। विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार में केसीआर ने कहा था कि तेलंगाना में टीआरएस की सरकार बनेगी तो सितंबर में तेलंगाना विमोचन दिवस मनाया जाएगा। मैं आज तेलंगाना की जनता को याद दिलाने आया हूँ कि देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने रजाकारों के आतंक से यहाँ की जनता को मुक्ति दिला कर भारत के साथ जोड़ा था। केसीआर मजलिस के डर से तेलंगाना विमोचन दिवस नहीं मनाते हैं। चिंता मत कीजिये, तेलंगाना में अगले विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है। हमारी सरकार आने के बाद हर सितंबर में तेलंगाना विमोचन दिवस मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि केसीआर एंड कंपनी वादाखिलाफी करने वाली कंपनी है। केसीआर ने तेलंगाना की जनता से वादा किया था कि राज्य के हर बेरोजगार युवा को 3,000 रुपये भत्ता दिया जाएगा लेकिन आज तक बेरोजगार युवाओं को यह सहायता नहीं मिली। हर जिले में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने का वादा टीआरएस सरकार ने किया था। नलगोंडा में आज तक नहीं बना। केसीआर ने वादा किया था कि राज्य के हर गरीब को दो बेडरूम का घर देंगे। अरे, घर मिलना तो दूर की बात, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जो टॉयलेट्स दे रहे हैं, केसीआर उसमें भी अड़ंगा लगा रहे हैं। केसीआर ने कहा था कि तेलंगाना में टीआरएस की सरकार बनने पर दलित मुख्यमंत्री बनायेंगे। अब तक तो अनुसूचित जाति से किसी को मुख्यमंत्री टीआरएस ने नहीं बनाया लेकिन यदि गलती से भी तेलंगाना की जनता ने फिर से केसीआर को चुना तो केसीआर की जगह केटीआर आ जाएगा, पर कोई दलित फिर भी मुख्यमंत्री नहीं बनेगा।

केसीआर पर करारा प्रहार जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि हमारे एटाला राजेन्द्र जी को हराने के लिए उप-चुनाव में केसीआर ने तेलंगाना की जनता से वादा किया था कि राज्य के हर दलित के घर में 10 लाख रुपये भेजेंगे लेकिन किसी भी दलित भाई को अब तक ये लाभ नहीं मिला। केसीआर तेलंगाना के हर दलित बंधु को तीन-तीन एकड़ और ट्राइबल भाइयों को एक-एक एकड़ की भूमि देने वाले थे, अब तक नहीं दिया। 2014 से तेलंगाना में शिक्षा में भर्तियाँ बंद है। भर्ती यदि चल रही है तो केवल केसीआर के परिवार में चल रही है, बांकी कहीं नहीं। अब तक तेलंगाना के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा के लाभ से केसीआर ने वंचित कर रखा है। यदि किसानों को फसल बीमा का लाभ मिल रहा होता तो बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए फसलों के लिए हर किसान को बीमा मिल पाता। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से दूर रखने का पाप किया है केसीआर ने। तेलंगाना की केसीआर सरकार किसान विरोधी सरकार है। केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने केसीआर से राज्य के किसानों से ‘सेला चावल’ एमएसपी पर खरीदे लेकिन टीआरएस सरकार खरीदने के लिए तैयार नहीं है। मैं आज इस मंच से किसानों से कहना चाहता हूँ कि आप तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाइये, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तेलंगाना की भाजपा सरकार राज्य के हर किसान से हर किलो ‘सेला चावल’ खरीदेगी।उन्होंने केसीआर  को परिवारवाद पर घेरते हुए कालेश्वरम लिफ्ट इरिगेशन परियोजना और पेट्रोल पर वैट नहीं घटाने पर घेरा।